नगर निगम व पांच नगर पंचायतों में 325 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

नगर निगम व पांच नगर पंचायतों में 325 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

धमतरी।जिले के एक नगर निगम व पांच नगर पंचायतों में महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद पदों के लिए 325 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। 11 फरवरी को इसके लिए मतदान है। यहां मतदान ईवीएम मशीन से होगा, ऐसे में महापौर व नगर पंचायत अध्यक्षों के लिए जब मतदाता ईवीएम दबाएगा, तो छोटी बीप की आवाज निकलेगा, मतलब सही वोट पड़ा । पार्षद पदों के लिए ईवीएम दबाएगा, तो लंबी बीप बजेगा यानि मतदान हो गया। इसके लिए ईवीएम जागरूकता चहूंओर जारी है, ताकि मतदाता नगरीय निकाय चुनाव में बेहतर ढंग से मतदान कर सके। नाम वापसी और चुनाव चिन्ह जारी करने के बाद नगर पालिक निगम में महापौर पद के लिए आठ और नगर निगम के 40 वार्डों में पार्षदों के लिए 116 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं पूरे जिले में महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षदों पदों के लिए 325 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा, इसके लिए जिला प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव निबटाने मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं, ताकि चुनाव के दिन किसी तरह परेशानी न हो।

उल्लेखनीय है कि जिले के नगरीय निकाय चुनाव में एक लाख 11357 मतदाता अपने मताधिकार कर प्रयोग कर महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद चुनेंगे। इसके लिए 11 फरवरी को जिले के एक नगर पालिक निगम सहित पांच नगर पंचायतों में मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन नम्रता गांधी के मार्गदर्शन दो फरवरी को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर श्री पाटले द्वारा ईवीएम के माध्यम से डेमो दिखाकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया गया।

कार्यशाला में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को मशीन की कार्य प्रणाली, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, कैंडिडेट सेक्शन, सुरक्षा उपायों व इसकी विश्वसनीयता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया की जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र में जाएगा, तो उसे ईवीएम में दो भाग दिखाई देगा, जिसमें पहले भाग में महापौर व अध्यक्ष तथा दूसरा भाग पार्षद के लिए होगा। मतदान अधिकारी द्वारा वोटिंग के लिए अनुमति के बाद मतदाता द्वारा सफेद पार्ट में महापौर की बटन दबाने पर छोटी बीप , फिर गुलाबी पार्ट में पार्षद की बटन दबाने पर लंबी बीप आएगी तब मतदान पूरा होगा। इस अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का निराकरण भी किया गया। मीडिया प्रतिनिधियों ने ईवीएम के माध्यम से होने वाले मतदान को पूरी तरह सुरक्षित व पारदर्शी बताया।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत
लंदन। ब्रिटेन की युवा टेनिस स्टार एम्मा राडुकानु ने बुधवार देर रात विंबलडन 2025 के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर...
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन
आज भोपाल में भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप 
आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी