एसपी ने दिए नए भारतीय अपराध कानूनों की जानकारी

 एसपी ने दिए नए भारतीय अपराध कानूनों की जानकारी

धमतरी। एसपी कार्यालय धमतरी में रविवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। यहां एसपी प्रशांत ठाकुर ने जिलेभर से पहुंचे पुलिस अधिकारियों को नए भारतीय अपराध व कानूनों की जानकारी देकर इसका पालन कराने कहा गया है। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों को नये भारतीय अपराध कानूनों की जानकारी देने के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। सभाकक्ष में एसपी प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों एवं थानों में पदस्थ विवेचकों की हाल ही में बने नये भारतीय अपराध कानूनों के संबंध में जानकारी दी। उसके अनुसार विवेचना करने के लिए कार्यशाला में जानकारी दिए। कार्यशाला में एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी मधुलिका सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी अजय सिंह द्वारा नये भारतीय अपराध कानूनो भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 के संबंध में जानकारी दिए। सभी थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को नए कानूनों के संदर्भ में बताते हुए उनके संबंध में अध्ययन करने एवं पूरी जानकारी रखने निर्देशित किये, ताकि क्रियान्वयन होते समय किसी प्रकार की समस्या न हो। कार्यशाला में कुछ विवेचकों के प्रश्नों एवं शंकाओं का निराकरण भी किए। कार्यशाला में डीएसपी नेहा पवार,उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, एसडीओपी कुरूद केके वाजपेयी, एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा, परि उप पुलिस अधीक्षक विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,थाना व चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित सभी शाखा प्रभारी,सूबेदार,स्टेनो, रीडर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को आया मैसेज उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को आया मैसेज
मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी का यह मैसेज मुंबई...
धमकियों के बीच शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे सलमान खान
पुल से नदी में गिरी कार, दाे दोस्त की मौत
चाय गिरने से झुलसा बच्चा, चिकित्सक के इंतजार में 26 मिनट खड़ी रही ब्रह्मपुत्र मेल
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव : ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 5 नवंबर को
नक्सलियों का हमला, दो जवानों को घायल कर राइफलें लूट ले गए
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर