राजधानी समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश , आज तेज आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी

राजधानी समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश , आज तेज आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के अनेक हिस्सों में रविवार को सुबह से लेकर रात तक गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में बीती रात बारिश हुई है और सोमवार सुबह भी बादल छाए हुए हैं। रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए है।कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से गांवों में बिजली गुल हो गई है। वहीं किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं।तेरह मई से बारिश, अंधड़ और गरज-चमक पड़ने की गतिविधियां बढ़ेंगी  रायपुर मौसम विभाग के के मौसम वैज्ञानिक ने बताया "एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित चक्रवात पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। दूसरा द्रोणिका पूर्वी मध्य प्रदेश से विदर्भ मराठवाड़ा आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु तक फैला हुआ है। जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रवात पूर्वी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से ई जिलों में बारिश होगी और तेज हवाएं चलेगी।बस्तर के जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना बनी हुई है रविवार रात बालोद, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा जैसे क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री