एनसीआईबी का अधिकारी बताकर उगाही करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

एनसीआईबी का अधिकारी बताकर उगाही करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

धमतरी। राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (एनसीआईबी) का अधिकारी बताकर उगाही करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से दो कार जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार सभी आरोपित लोगों को बंधक बनाकर रुपये की मांग करते थे। सायबर सेल तकनीकी एवं थाना कुरूद के पुलिस अधिकारी व जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक अजय सिंह ने 30 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात में नारी स्थित किरण रेस्टोरें ढाबा में एक कार में चार व्यक्ति सवार होकर प्रार्थी के दुकान के पास आकर आईडी कार्ड दिखाया। चारों ने स्वयं को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो का अधिकारी बताकर दुकान की तलाशी करने लगे। शराब बेचते हो कहकर धमकी दिये और कर्मचारी से मारपीट किए। अपनी कार से एक बोरी शराब निकालकर प्रार्थी के दुकान में रखकर फोटो लेकर जेल भेजने की धमकी देने लगे। केश को रफा-दफा कराने के नाम पर प्रार्थी से 80 हजार रुपये की मांग किये, जब तक रुपये नही दोगे तब तक तुम्हें नहीं छोडेगें कहकर प्रार्थी को बंधक बनाकर प्रार्थी के निवास स्थान दमानी कालोनी नयापारा जिला रायपुर लेकर गए। प्रार्थी ने अपने घर से 15000 रुपये नगद दिए। इसके बाद प्रार्थी को फिर से अपने गाडी में जबरदस्ती बिठाकर वापस ग्राम नारी लाकर छोड़े और शेष 65000 रुपये को 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे धमतरी लेकर आना कहकर धमकी दी। रिपोर्ट पर थाना कुरूद में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए कुरूद एसडीओपी केके बाजपेयी के नेतृत्व में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना कुरूद की संयुक्त टीम ने आरोपितों की पतासाजी की। विवेचना के दौरान बताए हुए स्थान बस स्टैंड धमतरी में घेराबंदी कर अज्ञात आरोपितों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपना नाम सागर देवनाथ 33 वर्ष कृषि विज्ञान केन्द्र के पास कांकेर, वेदांश चौहान 21 वर्ष, सुधांशु पांडेय 22 वर्ष और पंकज यादव 19 वर्ष तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे प्लाट पारा फरसगांव कोंडगांव का निवासी बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि करीब चार-पांच माह पूर्व कांकेर निवासी कैलाश साहू से मिले, जिन्होंने उन्हें एनसीआईबी में काम करने के लिये चारों को ट्रेनिंग दिए। ट्रेनिंग के दौरान कैलाश साहू ने सभी को बताया था कि एनसीआईबी एक रजिस्टर्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनजीओ है, जो छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी स्थान पर अवैध शराब पकड़कर कार्यवाही कर सकते हैं। इस योजना के तहत चारों युवकों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से नारी पहुंचकर रेड कार्रवाई किये और किरण रेस्टोरेंट के मालिक को डरा धमकाकर पैसा उगाही करना स्वीकार किये। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो नग कार और नगदी रकम 12550 रुपये जब्त किए है। पांच नग मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए है। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर आज जेल भेज दिया गया है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा
रामपर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की पंचायत में बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा उठाया।प्रशासन से...
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।
विधायक अजय सिंह ने कई गांवों में लगाया चौपालः कहा गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
आसमान्य होकर सामान्य जीवन जीना कठिन कार्य है - नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुण्य तिथि पर याद किये गये बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया