सुकमा में 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 पांच नक्सलियों पर था 8.50 लाख का इनाम

 सुकमा में 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  • आत्मसमर्पित सभी नक्सली ग्राम पंचायत बडेसट्टी में सक्रिय थे

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो महिला सहित समस्त 11 नक्सलियों ने शुक्रवार को बिना हथियार के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें एक महिला सहित पांच नक्सलियों पर कुल 8 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। ये आत्मसमर्पित सभी नक्सली ग्राम पंचायत बडेसट्टी में सक्रिय थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, एएसपी नक्सल ओपरेशन उमेश प्रसाद गुप्ता, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, एएसपी नक्सल आॅप्स मनीष रात्रे उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने आत्मसमर्पण के बारे में बताया कि 'नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025' की धारा 7.6.2 के अन्तर्गत 'नक्सली इलवद पंचायत योजना' के तहत नक्सलियों ने सामूहिक आत्मसमर्पण किया है। छग शासन पद के अनुरूप आत्मसमर्पित 03 पुरुष और 01 महिला नक्सली पर 02-02 लाख रुपये और 01 पुरुष नक्सली पर 50 हजार सहित कुल 08 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की 'नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025' में नक्सल सदस्य मुक्त ग्राम पंचायत को 01 करोड़ रुपये विकास कार्य के लिए प्रोत्साहन देने की योजना है। नक्सलियों को आत्सममर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला बल एवं डीआरजी सुकमा की विशेष भूमिका रही।

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन कि 'छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति.2025', 'नक्सली इलवद पंचायत योजना' और सुकमा पुलिस के चलाये जा रहे 'नियाद नेल्ला नार' योजना से प्रभावित होने के साथ अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने और पुलिस के बढ़ते प्रभाव से नक्सलियों के आत्मसमर्पण में सहायता मिली है। यही नही बाहरी नक्सलियों के भेदभाव करने और स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर 11 नक्सलियों ने नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज आत्म समर्पण किया है। उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 'नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति-2025' के तहत प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये के मान से प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित। डीएम की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर ,02 मई, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं...
पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा का पानी रोकना असंवैधानिक व अमानवीयः हुड्डा
बैंक प्रमुखों के साथ हुई बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दिए गए निर्देश
वाराणसी में पहलगाम हमले के विरोध में मौन आक्रोश रैली
जालौन में DM के औचक निरीक्षण में 48 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
7 मसाला चक्कियों पर लगा ताला भारी शोर गुल की थी शिकायत
सुक्खू सरकार ने शिरगुल महाराज के दर्शन पर लगाया टैक्स, भड़की भाजपा