अटल व्यावसायिक परिसर का निर्माण कार्य शुरू

अटल व्यावसायिक परिसर का निर्माण कार्य शुरू

बलरामपुर। बलरामपुर ब्लॉक के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। नगर के ह्रदयस्थल अटल चौक के समीप अटल व्यावसायिक परिसर के निर्माण की योजना को कृषि मंत्री रामविचार नेताम की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। यह पहल नगर के वार्ड पार्षद गौतम सिंह द्वारा की जा रही पहल का परिणाम है, जिसे अब धरातल पर उतारने की दिशा में गंभीर प्रयास प्रारंभ हो चुका है। कृषि मंत्री के निर्देश पर मंडी बोर्ड को एक उच्च स्तरीय टीम ने शनिवार को प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस टीम का नेतृत्व मंडी सचिव डॉक्टर मलिक राम पोर्ते कर रहे थे, उनके साथ कार्यपालन अभियंता टोबियास टोप्पो, एसडीओ जयपाल सिंह कंवर एवं अन्य तकनीकी अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के सीएमओ प्रणव राय, नगरपालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, पार्षद अमित गुप्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव ने स्थल को अत्यंत उपयुक्त बताते हुए कहा कि, मंत्री नेताम के निर्देशानुसार वर्तमान में वहां स्थित स्वास्थ्य विभाग के जर्जर भावों को हटाकर रायपुर के लालगंगा शॉपिंग मॉल की तर्ज पर एक आधुनिक, सर्वसुविधायुक्त व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। इस परिसर के निर्माण के लिए एक आर्किटेक फर्म को चार करोड़ रूपये की लागत का विस्तृत प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है। प्राक्कलन प्राप्त होते ही निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर निर्माण कार्य शुरू कर किया जाएगा।यह परियोजना न केवल बलरामपुर के युवाओक के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी, बल्कि नगरपालिका की आय में भी वृद्धि करेगी। इसके साथ ही शहर की सौंदर्यता और व्यवसायिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय इजाफा होगा।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जालंधर और होशियारपुर में दिखे ड्रोन, दोनों को पुलिस-सेना ने मार गिराया जालंधर और होशियारपुर में दिखे ड्रोन, दोनों को पुलिस-सेना ने मार गिराया
चंडीगढ़। पंजाब के सीमावर्ती जिलों में सोमवार रात दहशत और तनावपूर्ण रही। होशियारपुर और जालंधर में बीती रात ड्रोन दिखे।...
एयर इंडिया और इंडिगो की आज कई शहरों के लिए फ्लाइट रद्द
भीषण आतंकी हमला, जिहादियों ने 100 से ज्यादा लोगों को मारा
आज का राशिफल : 13 मई, पुराने मित्र से मिलन होगा
रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियों की शिनाख्त, 11 शव परिजनों को सौंपे गए
मोटरसाइकिल की टक्कर से मासूम बालक की मौत