कलेक्टर व नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर भ्रमण कर विकास कार्यों व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी एवं नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन आज बलौदाबाजार नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान नगर की सफाई- सफाई, सौंदर्यीकरण सहित विकास कार्यों का जायजा लिया। नगर स्थित डेली सब्जी मार्केट का दौरा कर व्यवस्थित संचालन हेतु आवंटित चबूतरे मे ही सब्जी बेचने विक्रेताओं क़ो समझाईश देने के साथ यह भी निर्देशित किया गया कि यदि कोई सब्जी विक्रेता चबूतरे मे सब्जी नहीं बेचता है तो चबूतरा किसी अन्य सब्जी विक्रेता क़ो आवंटित कर दिया जाएगा। मार्केट एरिया मे सुव्यवस्थित आवागमन हेतु सड़क किनारे सब्जी बेचने एवं दुकान का सामान सड़क मे रखने पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दिये गए।
उन्होंने गार्डन चौक पर 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले अटल परिसर निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उक्त स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की जानी है। गार्डन चौक शहर के हृदय स्थल पर है एवं चौक में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए चौक का चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है इसलिए पूर्व से बना हुआ प्रवेश द्वार को मंदिर समिति से चर्चा कर सहमति उपरांत हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये।साथ ही चौक में घड़ी स्थापित करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके पश्चात् चिन्ना स्वामी तालाब का निरीक्षण के दौरान तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र महाले एवं स्थानीय पार्षदगण सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियां