भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन की वजह से पार्टी के थीम सांग लॉन्च करने का कार्यक्रम रद्द

भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन की वजह से पार्टी के थीम सांग लॉन्च करने का कार्यक्रम रद्द

रायपुर। भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन की वजह से भाजपा अब शाम 4 बजे नगरीय निकाय के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी ।पार्टी ने चुनाव को लेकर थीम सांग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है । नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज पार्टी ने थीम सोंग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी तय किया था, इसे रद्द किया गया है।।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने घोषणा पत्र के समय में किए गए उक्त बदलाव की आज जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा का विजन पूरी तरह से स्पष्ट है । साव ने कहा है कि भाजपा के कार्यकाल में शहरों को आधुनिक और सुविधापूर्ण बनाने का काम शुरू हुआ था।उसी विजन को पार्टी आगे बढ़ाने का काम करेगी।शहर सुंदर और सुव्यवस्थित होंगे।आज जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में शहरों के विकास का ब्लू प्रिंट होगा। उल्लेखनीय है कि दिल का दौरा पड़ने से छालीवुड के फेमस कलाकार व भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन गरियाबंद में रविवार रात साढ़े 11 बजे हो गया। वे महज 42 साल के थे।उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर महादेव घाट रायपुर के श्मशाम घाट में किया जाएगा। राजेश अवस्थी के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री, विधायक और पार्टी के नेताओं ने शोक जताया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News