दरभंगा पहुंचे राहुल गांधी, आंबेडकर छात्रावास जाने पर अड़े
पटना। कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार के दरभंगा हवाईअड्डे पर पहुंच गए हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा में राहुल को छात्रों के साथ ‘शिक्षा न्याय संवाद’ करना है लेकिन कार्यक्रम स्थल को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता आंबेडकर छात्रावास में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ करने पर अड़े हुए हैं। हालांकि, दरभंगा जिला प्रशासन ने आंबेडकर छात्रावास में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी है। प्रशासन ने यह कार्यक्रम टाउन हॉल में करने की इजाजत दी है। दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी आंबेडकर छात्रावास जाने पर अड़ गए। हालांकि, एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशासन ने राहुल गांधी को बताया है कि आंबेडकर छात्रावास के आसपास धारा 163 लागू है। ऐसे में वहां ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम नहीं हो सकता है।
दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर छात्रावास के पास राहुल गांधी का मंच बनाया है। कांग्रेस कार्यकर्ता वहां ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम कराने पर अड़े हुए हैं। अंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने और पुलिस के पहरा को कांग्रेस ने दमनकारी रवैया बताया है। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे ने सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि पुलिस वहां दलित छात्रों के साथ बर्बरता कर रही है। मधुबनी, समस्तीपुर से दरभंगा आ रहे छात्रों को रोका जा रहा है।
राहुल गांधी का कार्यक्रम नगर परिषद के पास स्थित नगर भवन में होगा। इसके लिए विधानपरिषद सदस्य सह पूर्व मंत्री डॉ. मदन मोहन झा ने जिला प्रशासन को आवेदन दिया था। उधर, कांग्रेस के कुछ नेता पूर्व निर्धारित स्थल आंबेडकर छात्रावास में भी राहुल गांधी के जाने की बात कह रहे हैं। इस संबंध में डीएम राजीव रौशन ने गुरुवार की सुबह पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि आंबेडकर छात्रावास शैक्षणिक स्थल है, इसलिए वहां कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो सकता। राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए नगर भवन आवंटित किया गया है। इसके अलावा अन्य किसी जगह पर कार्यक्रम करना वीआईपी की सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं होगा।
टिप्पणियां