सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ बिहार में परिवाद दायर

सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ बिहार में परिवाद दायर

मुजफ्फरपुर: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है।
 
अदालत ने मामले पर सुनवाई की तारीख 10 फरवरी को तय की है। कांग्रेस नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद उन पर जो टिप्पणी की थी, वह आपत्तिजनक थी।
 
सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया परिवाद
मुजफ्फरपुर के चर्चित अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने शनिवार को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है. सदर थाना इलाके के लहलादपुर पताही के रहने वाले याचिकाकर्ता सुधीर ने बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपमानित करने की कोशिश की है. राष्ट्रपति के बारे में उनकी टिप्पणी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सीजेएम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की तारीख 10 फरवरी को तय की है.
 
"मैंने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर की अदालत में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है. इन तीनों अभियुक्तों ने बजट भाषण के दौरान राष्ट्रपति पर साजिशन टिप्पणी की है. राष्ट्रपति जी महिला हैं और आदिवासी वर्ग से आती हैं, उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. माननीय सीजेएम साहब ने याचिका को स्वीकर कर लिया है."- सुधीर कुमार ओझा, अधिवक्ता सह याचिकाकर्ता
 
2-7 साल तक की सजा का प्रावधान
याचिकाकर्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ऊपर मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है, जिसमें बीएनएस 2023 की धारा 352, 351(2) (3) 79, 151 61 (2) के तहत परिवाद दायर किया है. उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित होता है तो अभियुक्तों को 2 साल से 7 साल तक की सजा हो सकती है.
 
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News