सेन्ट मेरीज़ छात्रों ने राखी एक्टिविटीज में दिखाई अपनी अपनी प्रतिभा
रक्षाबंधन भाई-बहनों के परस्पर प्रेम, रक्षा का है पर्व- श्रीमती मनोरमा जी
On
मैनपुरी- सेन्ट मेरीज़ स्कूल आश्रम रोड विद्यालय में राखी बनाओ ऐक्टिविटी सम्पन्न हुई। कक्षा 2 से 11 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, राखी ऐक्टिविटी सदनानुसार सम्पन्न की, दो श्रेणियों में बांटा गया था। कक्षा 3 से 7 तक के जूनियर, 8 एवं 11 तक सीनियर वर्ग में विभक्त किये गए। प्रत्येक सदन से लगभग 100-100 छात्रों ने इस में भाग लेकर आकर्षक राखियां बनाई। छात्रों ने राखियों को विद्यालय के हॉल में प्रदर्शनी' में सुसज्जित किया गया।बडी कक्षाओं के छात्रों ने थाली सजा के राखी बनाकर रखी।
कक्षा 5 व 6 के छात्र-छात्रों ने बिन्दियों से मनमोहक राखियां बनाई। कक्षा 2, 3 व 4 के छात्र-छात्राओं ने बड़ी कुशलता से राखियां बनाई, छात्रों की कलात्मक राखियों को देखकर प्रधानाचार्या श्रीमती मनोरमा जी, प्रबंधक दीपक जी० दास ने सराहना की, प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों को रक्षाबंधन की शुभकामना दी, और कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहनों के परस्पर, प्रेम, रक्षा और त्याग का पर्व है अतः पूर्ण भाईचारे के साथ हमें यह त्योहार मनाना चाहिये। इस अवसर पर अध्यापक मयंक सक्सेना, शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी, छात्र आदि उपस्थित रहे।
Tags: Mainpuri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 14:44:17
फतेहाबाद। जिले के शहर टोहाना में मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक...
टिप्पणियां