क्रिकेट प्रेमियों को जिसका इंतजार था आखिरकार वो अब खत्म हुआ
T20 World Cup 2024 Schedule: क्रिकेट प्रेमियों को जिसका इंतजार था आखिरकार वो अब खत्म हुआ। दरअसल, आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जहां टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएस में होना है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा।
बता दें कि, इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जबकि भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होगा। टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है। इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा की टीमें भी है।
9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद भारत को अमेरिका से टकराना है। भारतीय टीम अपने शुरुआती मैच न्यूयॉर्क में खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का शेड्यूल
5 जून को भारत बनाम आयरलैंड (न्यूयॉर्क)
9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क)
12 जून को भारत बनाम यूएसए (न्यूयॉर्क)
15 जून को भारत बनाम कनाडा (फ्लोरिडा)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 एक नए फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पहली बार 20 टीमें शामिल होंगी। इन टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुपों में बांटा गया है, प्रत्येक ग्रुप में टॉप दो टीमें सुपर आठ चरण में पहुंचेंगी। इस चरण में टॉप टीमें चार-चार के दो समूहों में बंट जाएंगी। इन ग्रुपों से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल 2024
ग्रुप स्टेज- 1 से 18 जून
सुपर 8- 19 से 24 जून
सेमीफाइनल- 26 और 27 जून
फाइनल- 29 जून
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।