रोनी ओ'सुलिवन ने जीता आठवां स्नूकर मास्टर्स खिताब
By Mahi Khan
On
लंदन। दुनिया के नंबर 1 रोनी ओ'सुलिवन ने 6-3 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए रविवार को अली कार्टर को 10-7 से हराकर अपना आठवां स्नूकर मास्टर्स खिताब जीता। ओ'सुलिवन पूरे सप्ताह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे और जब फाइनल शुरू हुआ तो उन्हें संघर्ष करना पड़ा। वह दुनिया के 10वें नंबर के कार्टर से 6-3 से पीछे थे, लेकिन लगातार तीन फ्रेम लेकर 6-6 की बराबरी पर आ गए। कार्टर 127 के ब्रेक के साथ एक बार पीछे हटने में कामयाब रहे, लेकिन ओ'सुलिवन को 10-7 से रिकॉर्ड-विस्तारित जीत हासिल करने से नहीं रोक सके। मास्टर्स में सबसे उम्रदराज विजेता 48 वर्षीय ओ'सुलिवन के पास 19 साल की उम्र में सबसे प्रतिष्ठित आमंत्रण कार्यक्रम में सबसे कम उम्र के चैंपियन बनने का रिकॉर्ड भी है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां