इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी ड्रीम 11 टीम
भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला: ट्राई-नेशन वनडे सीरीज 2025 का फाइनल मैच श्रीलंका महिला और भारत महिला के बीच 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल का सफर तय किया था। अब फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें, श्रीलंकाई टीम सीरीज के पिछले चार में से दो मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची। जबकि भारतीय टीम पिछले चार में से तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है।
वनडे में कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
महिला वनडे में भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 30 और श्रीलंका ने सिर्फ 3 ही मैच जीते हैं। यानी कि भारतीय महिला टीम का पलड़ा साफ तौर पर भारी है। अब देखना ये होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।
SL-W vs IND-W: आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार रहती है। बल्लेबाजों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा, क्रीज पर एक बार सेट होने के बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे ही स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाती है। टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है।
SL-W vs IND-W: मैच के लिए ड्रीम 11 टीम
टिप्पणियां