ला लीगा 2024-25: एटलेटिको मैड्रिड ने रियल वायडोलिड को 4-2 से हराया

ला लीगा 2024-25: एटलेटिको मैड्रिड ने रियल वायडोलिड को 4-2 से हराया

मैड्रिड। अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर जूलियन अल्वारेज़ के शानदार दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने ला लीगा मुकाबले में रियल वायडोलिड को 4-2 से मात देकर खिताबी दौड़ में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं। सोमवार रात मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में बारिश के बीच खेले गए इस मुकाबले में अल्वारेज़ ने दोनों गोल पेनल्टी से किए।
 
अल्वारेज़ के दो पेनल्टी गोल से मिली जीत
मैच की शुरुआत में ही रियल वायडोलिड ने 21वें मिनट में ममाडू सिल्ला के पेनल्टी गोल से बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद एटलेटिको ने वापसी की और 25वें मिनट में जूलियन अल्वारेज़ ने पेनल्टी से गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। चार मिनट बाद ही जुलियानो सिमियोन ने गोल कर एटलेटिको को 2-1 की बढ़त दिला दी।
 
वायडोलिड ने दी कड़ी टक्कर
दूसरे हाफ में वायडोलिड ने भी दम दिखाया। 56वें मिनट में जावी सांचेज़ की फ्री किक को कॉनर गैलाघर के डिफलेक्शन ने गोल में तब्दील कर स्कोर 2-2 कर दिया। लेकिन एटलेटिको ने हार नहीं मानी और 71वें मिनट में फिर से पेनल्टी पर अल्वारेज़ ने गोल कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया।
 
सॉरलॉथ ने किया मैच का फैसला
मैच के 79वें मिनट में अल्वारेज़ का हैट्रिक गोल करने का मौका भी आया, लेकिन वायडोलिड के गोलकीपर आंद्रे फरेरा ने उसका शॉट रोक लिया। हालांकि, इसके रिबाउंड पर एलेक्जेंडर सॉरलॉथ ने गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
 
अल्वारेज़ बोले- "महत्वपूर्ण तीन अंक"
मैच के बाद अल्वारेज़ ने कहा, "ये तीन अंक हमारे लिए बहुत अहम हैं। अब हमें अगले मैच पर ध्यान देना है। हैट्रिक का मौका था, लेकिन टीम की जीत ज्यादा ज़रूरी थी।"
 
इस जीत के साथ एटलेटिको मैड्रिड के 63 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, वायडोलिड की लगातार यह पांचवीं हार है और वह अब भी 16 अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज इस्लामाबाद में  मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन की घोषणा  आज इस्लामाबाद में  मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन की घोषणा 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संघीय राजधानी इस्लामाबाद की कानूनी बिरादरी ने आज मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन...
पति-पत्नी और तीन बेटियों की जल कर मौत
8 मई तक देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और बरसात का पूर्वानुमान
आज मंडला जिले में मुख्यमंत्री आदि उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल 
रूस से मिला इग्ला-एस मिसाइल, सेना की क्षमता में इजाफा
मौसम: चार मरे, आज भी कई इलाकों में बारिश, चलेंगी हवाएं
इमारत में लगी आग, जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत