मनाया गया संविधान बचाओ दिवस

मनाया गया संविधान बचाओ दिवस

सलेमपुर, देवरिया। नगर के सोनवरसा मोड़ पर संविधान वचाओ दिवस मनाया गया। अध्यक्षता भीम सिंह तथा संचालन सुधाकर गुप्ता ने किया।वक्ताओ ने कहा कि आज के ही दिन संविधान की प्रस्तावना संसद मे स्वीकार की गई थी और उसी समय से आज के दिन को भव्य तरीके से मनाया जाता है। आज संविधान खतरे में है और कुछ समाज विरोधी शक्तियां संविधान को खत्म करने पर आमादा है जिसकी हमको रक्षा करनी है lबाबा साहब और भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि की गई। इस अवसर पर भीम सिंह, सुधाकर गुप्ता, गोपाल यादव, हरे राम आर्य, हरे राम यादव, हरेन्द्र प्रसाद गौड़, दीनानाथ राजभर, बड़ेलाल चौहान, दिग्विजय तिवारी, पवन यादव ब्लॉक अध्यक्ष लार, नागेंद्र पासवान, अवधेश कनौजिया, बीरबल यादव, सुभाष यादव, रामशंकर यादव आदि उपस्थित थे।
 
 
Tags: Deoria

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां