अयोध्या : जयश्रीराम के जयकारे के साथ श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंचे संत-महात्मा व विशिष्टजन
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। हजारों की तादात में रामभक्त रामनगरी पहुंच चुके हैं। इन अतिथियों को भारी सुरक्षा के बीच श्रीराम जन्मभूमि परिसर तक पहुंचाया जा रहा है। देश और दुनिया बेसब्री से इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रही है।
प्राण प्रतिष्ठ समारोह में आमंत्रित संत-महात्मा व विशिष्टजनाें की जयकारे के साथ अयोध्यानगरी राममय हो गई है। जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय है। आमंत्रित विशिष्टजन के आगमन पर फूल-मालाओं, उन्हें पट्टिका पहनाकर एवं जयश्रीराम के जयकारे के साथ स्वागत किया जा रहा है और वे यथास्थान पहुंच रहे हैं। अयोध्या में विभिन्न स्थानों पर रूके आमंत्रित सदस्यों को वहां तक पहुंचन के लिए किसी भी प्रकार की मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। यह जरूर है कि सुरक्षा में लगे जवान इनके वाहनों की सघन चेकिंग एवं आमंत्रण पत्र के साथ पास की जांच कर ही श्रीराम जन्मभूमि परिरसर भेज रहे हैं।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां