रोटरी क्लब ने कैंप में सहयोग करने पर चिकित्सकों को किया सम्मानित
43 लोगों की जर्मनी से आये चिकित्सकों की टीम ने की प्लास्टिक सर्जरी
हरिद्वार (देशराज पाल)। रोटरी क्लब के सहयोग से मेला अस्पताल में लगाए गए निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का गुरुवार को समापन हो गया। इस कैंप में 43 लोगों की जर्मनी से आये चिकित्सकों की टीम ने प्लास्टिक सर्जरी की। गुरुवार रात को एक कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ने कैंप में सहयोग करने लिए मेला अस्पताल की सीएमएस, चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। मेला अस्पताल में 20 अक्तुबर से रोटरी क्लब के सहयोग से निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप लगाया गया था। दस दिन चले कैंप का गुरुवार को समापन हो गया। कैंप के दौरान कुल 43 लोगों की जर्मन से आये चिकित्सकों ने निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी की। इस दौरान मेला अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने भी कैंप में सहयोग किया। कैंप के अंतिम दिन गुरुवार रात को रोटरी क्लब ने एक कार्यक्रम आयोजित कर मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ.राजेश गुप्ता, डॉ.निशात अंजुम, संजय शर्मा आदि को सम्मानित किया।
टिप्पणियां