सड़क सुरक्षा माह, छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की दिलाई शपथ
On
अंबेडकर नगर । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के संबंध में 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीडी मिश्रा द्वारा बताया गया कि उपरोक्त के क्रम में मंगलवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 8 से 12 एवं उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं एवं स्काउट गाइड कैडेट्स के माध्यम से एकलव्य स्टेडियम अकबरपुर में एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई तथा यातायात नियमों के पालन हेतु उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल द्वारा शपथ दिलाई गई ।
शपथ कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 5000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्रा ,एआरटीओ वीडी मिश्रा ,जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक जय बहादुर यादव ,स्काउट गाइड की डॉक्टर तारा वर्मा, डॉक्टर प्रियंका तिवारी एवं विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा आम जनमानस के लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा जनपद के समस्त विद्यालय स्तर पर लगभग 43 हजार एवं एकलव्य स्टेडियम अकबरपुर 5000 इस प्रकार अंबेडकर नगर जनपद में लगभग 48000 लोगों को नोडल अधिकारी द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
03 Nov 2024 23:25:26
बालोद/रायपुर। डौंडी थाना क्षेत्र के राजा तालाब के पास रविवार काे पिकनिक मनाने गए एक युवक की मामूली विवाद में...
टिप्पणियां