गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल, एकरूपता के लिए कराई ड्रिल
मीरजापुर । गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड के रिहर्सल का पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। परेड में क्षेत्राधिकारी लाइन ने परेड कमांडर के रूप में सभी टोलियों के साथ सलामी दी।
पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली और परेड में मिली छोटी-छोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर जनपदीय सिविल व महिला पुलिस की टोलियों ने भाग लिया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगवायी और जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाये रखने के लिए ड्रिल कराई।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां