डाबर इंडिया के सहयोग से बच्चो को वितरण किया रियल जूस व अन्य सामग्री
फिरोजाबाद। न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सरोजनी नायडू जू. हा. स्कूल, बौद्धआश्रम रोड़ पर छात्र/छात्राओं को डाबर रियल एप्पल जूस, मिक्स जूस, डाबर अदरक व लहसुन पेस्ट, डाबर साबुन (नहाने वाला) का वितरण किया गया।
जूस व अन्य सामिग्री को पाकर छात्र- छात्राएं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि कोमल फाउंडेशन बच्चों के विकास व शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से निरंतर कार्यरत है। इन सभी कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा जरूरतमंद बच्चों हेतु न्यूट्रीशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न सामग्री नि:शुल्क वितरण हेतु कोमल फाउंडेशन को निरंतर उपलब्ध कराई जाती है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भगवानदास शंखवार ने डाबर इंडिया एवं कोमल फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम केअवसर पर छोटेलाल यादव, प्रयगदत्त शर्मा,भानुप्रताप, लाखन सिंह एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
टिप्पणियां