विकसित भारत संकल्प यात्रा में राज्यसभा सांसद ने वितरित किए प्रमाण पत्र
लाभार्थी कोे प्रमाण पत्र देते राज्यसभा सांसद बाबूूराम निषाद)
सुुमेरपुुर-हमीरपुर। सुुमेरपुर क्षेत्र के सौंखर एवं दरियापुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पधारे राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। दोनों ग्राम सभाओं में केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी दी गयी। एलईडी के माध्यम से राष्ट्रपति का संबोधन भी दिखाया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने के बाद पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, सुधेस द्विवेदी, संतोष गुप्ता, अशोक तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, रोहित शिवहरे, अरविंद श्रीवास्तव, कन्हैया शर्मा, रामचन्द्र शर्मा, राजेश शिवहरे, सतीश द्विवेदी, मुकेश, मनोज पालीवाल, सुनील द्विवेदी, ग्राम प्रधान, सचिव, एएनएम, आशा, आगनवाड़ी, अध्यापकों सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां