गंगजला रैक प्वाईट को परमिनियां हॉल्ट स्थानांतनित करायें रेलवे : सांसद दिनेश चंद्र यादव

  गंगजला रैक प्वाईट को परमिनियां हॉल्ट स्थानांतनित करायें रेलवे : सांसद दिनेश चंद्र यादव

कैमूर ।सांसद दिनेश चंद्र यादव ने रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति मंडल रेल प्रबंधक के साथ समस्तीपुर मंडल समिति 2019-24 की बैठक में निम्न समस्याओं को विचारार्थ जोड़ने का प्रस्ताव दिया,जिसके अंतर्गत उन्होने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सहरसा जंक्शन का चयन तो किया गया लेकिन राशि बहुत कम है। उसे बढ़या जाय। इसमें कौन-कौन सी योजना ली गई है। उसे दुत्तगति से पूरा किया जाय।

पटना कोटा एक्सप्रेस एवं पटना बैंगलुरू एक्सप्रेस का विस्तार पटना से सहरसा तक करने का प्रस्ताव दिया।साथ ही उन्होने कहा कि शहर की घनी आवादी गंगजला मोहल्ले में अवस्थित रैक प्वाईट को परमिनियां हॉल्ट स्थानांतनित किया जाय, क्योंकि रैक प्वाईट पर माल अनलोड होते समय पर्यावरण दूषित हो जाता हैं। इसके अगल बगल घनी आवादी के साथ कई शिक्षण संस्थान हैं।वही सहरसा में सर्वाढाला से झपरा टोला तक -0.75 किमी बाइपास लाइन को पुनर्जीवित करने,सहरसा जंक्शन पर 3 स्टे- लाईन का निर्माण कराने, निर्माणाधीन अतिरिक्त वॉशिंग-पीट का निर्माण शीघ्र पूरा करने, पटना से सहरसा के बीच रात्रि में एक्सप्रेस गाड़ी चलाने, गाड़ी सं0-13205/6 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस को मधेपुरा होते हुए पुर्णियाँ जंक्शन तक एवं पाटलिपुत्र से बनारस तक विस्तारीकरण करने, टाटा कटिहार एक्सप्रेस भाया बरौनी नौगछिया को सप्ताह में दो दिन मानसी-सहरसा-मधेपुरा-पूर्णियाँ रूट से चलाने गाड़ी सं0-15001/2 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर में 21 घंटे रूकती है।

इसका विस्तार समस्तीपुर-मानसी-सहरसा-मधेपुरा- बनमनखी के रास्ते पूर्णियाँ जंक्शन तक करने, बनमनखी से पटना भाया-मधेपुरा-सहरसा के बीच रात्रि में एक्सप्रेस गाड़ी चलाने,सहरसा-पूर्णियाँ जंक्शन के बीच और पैसेंजर गाड़ी चलाने,सहरसा प्लेटफॉर्म पर एस्कलेटर की सुविधा देने, बनमनखी, पूर्णियाँ जंक्शन पर वॉसिंग पीट का निर्माण कराई जाय। पंचगछिया स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण लहेरियासराय-सहरसा-100 किमी रेल लाईन का निर्माण किया जाय। इसका डीपीआर रेलवे बोर्ड में समर्पित किया गया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां