राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्री-ट्रायल बैठक आयोजित
On
देवरिया - राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के साथ दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में मामलों को लोक अदालत में मामलों का निस्तारण का निर्देश दिया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने कहा कि लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर करें तथा लोगो के बीच जनजागरूकता हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने व एक साथ आगे आने का आह्वान किया। कहा कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर बैनर, होर्डिंग, पम्पलेट एवं हैण्डबिल के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक करें
जिससे लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर दिन शनिवार को आयोजित किया जाना हैं जिसमें व्यापक स्तर पर बैंक, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, सिविल, श्रम, अन्य लघु अपराधिक मामलें तथा प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया जाना हैं।बैठक में विद्युत विभाग, बी0एस0एन0एल0 जिला परिवीक्षा अधिकारी, सहायक स्टाम्प आयुक्त, वाट माप, दिव्यांग विभाग, स्वास्थ विभाग, समाज कल्याण, वाणिज्य कर, सेवायोजन, नगरपालिका, सहायक श्रम आयुक्त, प्रभागी वनाधिकारी, आबकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, जिला पंचायत अधिकारी इत्यादि विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Feb 2025 21:45:44
बदायूं। गुरुवार को जमाअत ए इस्लामी हिन्द की महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश पश्चिम की प्रदेश सचिव डॉ संजीदा आलम
टिप्पणियां