प्राण प्रतिष्ठा: कोहनी के बल चलकर फूंका था मुलायम सिंह यादव का पुतला, गए थे जेल

  प्राण प्रतिष्ठा: कोहनी के बल चलकर फूंका था मुलायम सिंह यादव का पुतला, गए थे जेल

फिरोजाबाद । श्रीराममंदिर आंदोलन के दौरान कोहनी के बल चलकर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पुतला जलाने वाले के कारण जेल जाने वाले कारसेवक प्रमोद सैनी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ही नहीं एवं सभी राम भक्तों का इसी दिन का इंतजार था। वह रामलला के दर्शन को अयोध्या जाएंगे।

फिरोजाबाद शहर के मौहल्ला तिलक नगर निवासी कारसेवक एवं पूर्व पार्षद प्रमोद सैनी ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन बहुत तेजी से चल रहा था। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी,विनय कटियार,उमा भारती आदि के साथ उन्हें भी अयोध्या में कारसेवा का मौका मिला था। विवादित ढांचे को ढहाने का काम कारसेवकों ने किया था। आंदोलन में डा. कीर्तिराम गुप्ता,अनुराग उपाध्याय,राजेश सैनी,प्रेमवीर सविता,अनिल कुमार सिंह के साथ अयोध्या जाने की बजाय तीन दिन तक गांव में रिश्तेदार बनकर ठहरे थे। छिपते-छिपाते हम लोग अयोध्या में दाखिल हुए थे। एक साथी के सहयोग से कोहनी के बल चलकर रामलीला चौराहे पर मुलायम सिंह यादव का पुतला फूंका था।

उन्होंने बताया कि तत्कालीन थाना प्रभारी ध्रुवलाल यादव ने मुझे हाईवे पर जलाई बस का भी आरोपी बनाया था। मेरी गिरफ्तारी कराने के बाद रामपुर जेल भेज दिया। रामपुर जेल से 39 दिन बाद रिहाई हुई थी। उससे पूर्व थाना प्रभारी ने मेरे एनकाउंटर की तैयारी कर ली थी। इस दौरान रामपुर जेल में मेरे साथी ने मुझे इसकी सूचना दी। जिसके बाद किसी तरह मेरी जान बच सकी।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
भोपाल। प्रदेश में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आज (गुरुवार...
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी
जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत
फर्जी फैकल्टी, नकली छात्रों के सहारे मेडिकल कॉलेजों में खेल
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुई भक्तों की टोली, पहला जत्था करेगा दर्शन