मतदान ड्यिूटी में लगे मतदान कार्मिक करेंगे बैलेट/ई.डी.सी. से मतदान - डीएम
बस्ती - लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 61-बस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान आगामी 25 मई को निर्धारित है। मतदान ड्यिूटी में लगे मतदान कार्मिक को पोस्टल बैलेट/ई.डी.सी. से मतदान की सुविधा प्रदान की जानी है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि मतदान ड्यिूटी पर तैनात इस जनपद के मतदान कार्मिक एवं अन्य जनपदों के मतदान कार्मिक जो इस जनपद में मतदाता है, को शिवहर्ष किसान डिग्री कालेज बस्ती में स्थापित मतदाता सुविधा केन्द्र में मतदान कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण दिनॉक आगामी 14 मई से 20 मई तक प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक पोस्टल बैलेट/ई.डी.सी. से मतदान की सुविधा प्रदान की जायेंगी।
उन्होने बताया कि रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में स्थापित मतदाता सुविधा केन्द्र में दिनॉक 22 से 24 मई तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक पोस्टल बैलेट/ई.डी.सी. से मतदान की सुविधा प्रदान की जायेंगी। निर्धारित मतदाता सुविधा केन्द्रों पर प्रभारी अधिकारी/अनुप्रमाणन अधिकारी एवं पोस्टल बैलेट से मतदान कराने एवं ई.डी.सी. जारी करने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है।
About The Author

टिप्पणियां