मनोरमा नदी में मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

मनोरमा नदी में मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

बस्ती - जिले से मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई है। जिले के छावनी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है। हालांकि, उसकी शिनाख्त हो गई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत कैसे हुई है। छावनी पुलिस मामले की हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना तीनों पहलुओं से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में भगवानपुर गांव के पास मनोरमा नदी बहती है। इसी नदी में मंगलवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है। जानकारी होने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने ही छावनी पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। युवक के शरीर पर कुछ जगह खून के धब्बे भी दिखाई पड़ रहे थे। मृतक की पहचान मनीष कुमार निवासी देवकली रानी थाना छावनी के रूप में हुई है। छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां