अपहरण मामले में वांछित चल रहा 50 लाख का इनामिया बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
By Rohit Tiwari
On


कौशाम्बी। जिले के सैनी थाना क्षेत्र में फिरौती के चक्कर में नाबालिक बालक अपहरण के मामले में वांछित चल रहे 50 लाख रुपए के इनामिया बदमाश को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल 2025 को वादी भारत लाल विश्वकर्मा पुत्र रामशिरोमणि विश्वकर्मा निवासी ग्राम पहाड़पुर कोदन द्वारा थाना सैनी पर सूचना दी गयी थी कि 5/6 अप्रैल की रात्रि करीब 11 बजे वादी का नावालिग लड़का प्रतीक उर्फ रितिक विश्वकर्मा घर के बाहर बरामदे में सो रहा था तभी कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके लड़के का अपहरण कर लिया गया और छोड़ने के बदले 25 लाख रु0 की फिरौती मांगी जा रही है । इस सूचना और वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सैनी में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में व 01 अन्य अभियुक्त को 8 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया था । घटना में शामिल व प्रकाश में आए अभियुक्त शिवबाबू मौर्या की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर निरंतर प्रयास किया जा रहा था जिस पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था । 26 मई 2025 को एसटीएफ टीम प्रयागराज व थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा थाना सैनी पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित 50 हजार रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त शिवबाबू मौर्या पुत्र रामगोपाल निवासी पिपरकुण्डी थाना करारी जनपद कौशाम्बी को मोबाइल सर्विलांस की मदद से एवं मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर बस स्टैंड सैनी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
Tags: कौशाम्बी
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 May 2025 08:40:31
बागपत। बागपत जनपद की बिनोली पुलिस ने मंगलवार बुधवार की रात्रि मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।...
टिप्पणियां