हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत
By Bihar
On
दरभंगा। एनएच-27 पर खरथुआ मोड़ पर सोमवार की अलसुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक पिकअप चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटना जिले के सुलतानगंज थाना अंतर्गत खान मिर्जा गांव निवासी दिनेश महतो के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है। इस हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कुहासे के कारण आगे जा रही किसी गाड़ी से पिकअप वैन टकरा गय जिससे घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई। पिकअप वैन पटना से मधुबनी प्लाई लादकर ले जा रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि चालक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 07:58:44
भोपाल। प्रदेश में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आज (गुरुवार...
टिप्पणियां