सेवा भारती ने घुमंतू परिवारों के बीच समरसता भोज कर बांटे कंबल
शोषित परिवारों को कम्बल देते सेवा भारती के लोग।
चित्रकूट। समाज से अलग-थलग घुमंतू जाति के लोगों के बीच सेवा भारती ने खिचड़ी भोज कर तेल, बत्ती व कंबल बांटे। जरूरतमंद सभी बुजुर्गों समेत प्रसूताओं को कंबल बांटे। रविवार को रामलला के गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में रामोत्सव मनाने को आधा सैकड़ा परिवारों को 21 दिये- बत्ती व 250 ग्राम तेल की बोतल देकर महापर्व हर्षाेल्लास से मनाने को प्रेरित किया। 22 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महापर्व की जानकारी से अनभिज्ञ लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। पहाड़ किनारे जंगलों के बीच अहमदनगर में घुमंतु परिवारों की बस्ती में श्रद्धा सेवा देखकर जय श्रीराम के नारों का उद्घोष किया। सेवा भारती के सदस्यों ने समरसता भोज में खुशी से आंसू छलक आये। सेवा भारती समाज में शोषित, वंचित, पिछड़ों, घुमंतू समाज को मुख्य धारा में जोड़ने को प्रयासरत है। सेवा भारती जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने कहा कि सेवा भारती जिले में शोषित, वंचित, पिछड़ों की सेवा कर रही है। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण, वस्त्र-कंबल वितरण समेत बाल संस्कार स्वालंबन केंद्र संचालित कर रही है। इस मौके पर शंकर यादव, अनिल अग्रवाल, राजीव श्रीवास्तव, मनोज शिवहरे, रोहिल अग्रवाल, सुरेंद्र कछवाह, गोविंद निषाद, रंजीत शिलाजीत, बबलू शिलाजीत व सैंकड़ों शिलाजीत परिवार शामिल रहे।
टिप्पणियां