हरीश द्विवेदी को सांसद बनाने के लिये पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत
बस्ती - भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को तीसरी बार सांसद बनाने के लिये पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दिया है। वे घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह कर रहे हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 के सभासद रमेश गुप्ता द्वारा घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क का क्रम अनवरत जारी है। उन्होेने सांसद हरीश द्विवेदी की पत्नी विनीता द्विवेदी और पार्टी नेताओं के साथ पिकौरा बक्श, त्रिपाठी गली, हाईडिल कालोनी, धर्मशाला रोड, बाटा गली मुहल्ले में घरों तक पत्रक पहुंचाया और आवाहन किया कि आगामी 25 मई को मतदान अवश्य करें।
भाजपा नेताओं द्वारा घर-घर पहुंचाये जा रहे पत्रक में विकास कार्यो का लेखा जोखा विस्तार से प्रकाशित है। सभासद रमेश गुप्ता ने बताया कि सम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष आलोक पाण्डेय, अनूप खरे के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।
टिप्पणियां