रक्षा बन्धन के अवसर पर प्राचीन विराट कुश्ती दंगल का आयोजन रामलीला मैदान में 19 अगस्त को

रक्षा बन्धन के अवसर पर प्राचीन विराट कुश्ती दंगल का आयोजन रामलीला मैदान में 19 अगस्त को


फिरोजाबाद, सिल्लोड़ी सरकार समिति के तत्वाधान में रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर श्री गिर्राज धरण सेवा समिति द्वारा विराट कुश्ती दंगल का आयोजन रामलीला मैदान में आयोजित किया जायेगा आखिरी कुश्ती जीतने वाले को स्प्लेंडर मोटर साइकिल इनाम बतौर दी जायेगी
यह जानकारी श्री गिर्राज धरण सेवा समिति मित्र मण्डली फिरोजाबाद द्वारा होटल शिवम में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से रुबरु होते हुए दी। दंगल कमेटी के कोषाध्यक्ष निकुंज शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष की भाँति  इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सिल्लोड़ी सरकार समिति के तत्वाधान में 102 वर्षीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन श्री गिर्राज धरण सेवा समिति मित्र मण्डली के द्वारा कराया जायेगा।
दंगल कमेटी के मुख्य सरंक्षक श्याम सिंह यादव ने बताया कि इस दंगल का कार्यक्रम पिछले 100 वर्षों से रामलीला मैदान के ग्राउंड में होता आ रहा है। जिसमे बड़ी दूर- दूर के नामी पहलवानों द्वारा इस कुश्ती दंगल में भाग लिया जाता है। यह हमारे शहर के लिये बहुत ही हर्ष का विषय है। इस दंगल में बाल कुश्ती,तहसील जिला चेम्पियन की कुश्ती का आयोजन भी किया जायेगा।
निकुंज शुक्ला ने बताया कि इस कुश्ती दंगल में देश के सात राज्यो के बड़े पहलवान दंगल में प्रतिभाग करेंगे। वही दंगल में गोल्ड मैडलिस्ट महिला पहलवान भी इस दंगल में आकर्षण का केन्द्र होगी। दंगल का उद्धघाटन प्रदेश सरकार के  कैविनेट मन्त्री  जयवीर सिंह के द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा जनपद के अन्य प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी।
ऐतिहासिक कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती जीतने वाले को दंगल कमेटी द्वारा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं दूसरे नम्बर की कुश्ती जीतने वाले को 51.000 रु, तीसरे नम्बर की कुश्ती जीतने वाले पहलवान को 31,000 रु का इनाम दिया जायेगा। वही कुश्ती में किसी भी प्रकार की मिली भगत की जानकारी होने पर किसी भी पहलवान को उसके इनाम  का फैसला समिति के सन्तुष्ट होने पर  किया जायेगा। समिति ने जनपद के दंगल प्रेमियों से अनुरोध करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा है, कि  19 अगस्त दिन सोमवार रक्षाबंधन के पर्व पर आयोजित रामलीला मैदान में आयोजित इस विशाल दंगल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर दंगल की शोभा बढ़ाये।
इस अवसर पर देवेश भारद्वाज, उदय प्रताप सिंह,आकाश गर्ग,रंजीत दुबे,संजय गर्ग, संजय कुशवाह, श्याम मोहन जोशी,अंकित पचौरी, लवकुश बघेल, दिलीप दुबे,सुखवीर पहलवान, गुड्डा पहलवान, सोनू पण्डित,धीरज पराशर, श्याम सिंह यादव मोहल्ला कोटला उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां