नोडल अधिकारियों ने गौशालाओं का किया निरीक्षण
बांदा। डीएम के निर्देश पर गोद ली गयी गौशालाओं का नोडल अधिकारियों ने निरीक्षण किया। गौशालाओं मे संरक्षित गौवंशों के भरण-पोषण के लिए चारा, भूसा व दाना की उपलब्धता स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, फंड रिक्वेस्ट उपयोगिता प्रमात्र पत्र का प्रेषण तथा रात मे केयरटेकर की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारियों ने जिला स्तर पर बनाए गये गौशाला कंट्रोल रूम को व्हॉट्सअप गु्रप अथवा ई-मेल के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एस के वैश्य ने बताया कि प्रत्येक गौशालाओ मे संरक्षित गौवंशों के भरण-पोषण के लिए चारा, भूसा, दाना की उपलब्धता व स्वच्छ पेयजल और रात के समय केयरटेकर की उपलब्धता कराई गयी है।
समय-समय पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश के चलते नामित नोडल अधिकारी व विभागीय अधिकारी गौशालाओं मे पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सैमरा गौशाला, डॉ वी पी सिंह पशु चिकित्साधिकारी नरैनी ने गोद ली गयी गौशाला दुबरिया, सुनील कुमार सविता अवर अभियंता ने मुरवल गौशाला तथा एडीएसटीओ ओम प्रकाश ने भूरागढ़ गौ-संरक्षण केन्द्र, डीएफओ ने रानीपुर गौशाला एवं अन्य नोडल अधिकारियों ने कई गौशालाओं का निरीक्षण कर पेयजल की उपलब्धता के साथ ही चारा, भूसा, केयरटेकर की मौजूदगी आदि व्यवस्थाएं देखने पर ठीक पाईं। अधिकारियों ने गौशालाओं मे सफाई रखने और गोबर को चिन्हित स्थान पर एकत्र कर अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।
टिप्पणियां