नवांगतुक जिलाधिकारी का हुआ सम्मान : हर्ष दुबे
On
फर्रुखाबाद । युवा महोत्सव समिति के प्रतिनिधि एवम मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट के द्वारा नवांगतुक जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह को जनपद में स्वागत , सम्मान के संदर्भ में समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर हर्ष दुबे द्वारा सम्मानित किया गया,।जिलाधिकारी ने समिति के बारे में जानकारी लेते हुए प्रत्येक युवाओं की तारीफ की एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की , और कहा ऐसे कार्यक्रम जनपद में होते रहने चाहिए जिससे गांव , क्षेत्र के बच्चो _ युवाओं को एक अच्छा और सटीक मंच मिले जिसे से बो आगे चलकर देश के लिए अच्छा कर सके और खुद का विकास हो और नए राष्ट्र का निर्माण सुनिश्चित हो । उन्होंने समिति के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया , साथ में समिति के निदेशक मंडल के रूप में पुष्पेंद्र यादव मौजूद रहे।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 14:32:32
फतेहाबाद। फतेहाबाद के डीएसपी संजय कुमार पर भूना के गांव ढाणी भोजराज निवासी एक युवक ने अवैध वसूली करने के...
टिप्पणियां