श्याम मंदिर में भजन-कीर्तन से मनाया नया वर्ष
बाबा श्याम के दरबार में भजन प्रस्तुत करतीं गायिका मानसी अग्रवाल
On
गोंडा । सोमवार को ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा नये वर्ष पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन की शुरुआत स्थानीय भजन गायक पुनीत बंसल,आलोक भावसिंहका,राजा शर्मा, चंदू मित्तल,परमानंद शर्मा, अंकित लवी ,करन पटवा ने भजनों की हाजिरी लगाई। उसके बाद बाबा श्याम की लाड़ली मानसी अग्रवाल ने भजन गाया। उन्होंने गाया ' कौन कहता है भगवान आता नहीं तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ...कर ले श्याम से बात तेरा मन हल्का हो जायेगा,ये सिर पे हाथ फिराएं गा ..जब बिन बोले मिलता तो बोल के क्या मांगे ..श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है ... मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेगा राम आयेगे ...न डिस्को न जाये गे न होटल जायें गे,नया साल सांवरियां तेरे दर पर मनायेंगे ..और धमाल पर श्याम प्रेमी खूब झूमे।भजन समाप्ति पर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, विमलेश सिंघल,मनोज अग्रवाल,अजय अग्रवाल,राम मनोहर अग्रवाल, नितेश मित्तल, विशाल बंसल, दिवाकर सोमानी, श्याम सिंघल,प्रेम लता सिंघल, नीतू गर्ग,भावना सोमानी, सुप्रिया सिंघल,प्रिया भावसिंहका सहित भारी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे। उधर राजा मोहल्ला में भी खाटू श्याम बाबा का भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। यहां पर भजन गायक पंकज निगम,शिवा पंडित,मानसी अग्रवाल,तनु शाह,गितेश प्रकाश,कुमार आदर्श,वैभव आदि गायकों ने बाबा श्याम का गुणगान किया। दोनों जगह बाबा श्याम का दरबार बहुत ही मनमोहक सजा हुआ था। भजन समाप्ति पर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान दुखहरण नाथ मंदिर के महन्त,संदीप मेहरोत्रा,संगम रावत, लवकेश शर्मा,विशाल गुप्ता,वरदान मेहरोत्रा , मोहित जैन,नान बाबू कसौधन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags: GONDA
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 14:14:20
पूर्वी सिंहभूम। चालुनिया पंचायत के जयनगर गांव स्थित कन्हाईश्वर पहाड़ की पूजा कर लौट रहे दो युवकों की बाइक को...
टिप्पणियां