शहरों और गांव के नाम के आखिर में क्यों लगता है "पुर"?

शहरों और गांव के नाम के आखिर में क्यों लगता है

 भारत : भारत के बहुत से शहरों के नाम के आखिर में आपने 'पुर' शब्द लगा जरूर देखा होगा. उदाहरण के तौर पर देखें, तो जयपुर, कानपुर, रायपुर, उदयपुर आदि. लेकिन क्या आपने कभी इस बात को जानने की कोशिश की है कि आखिर भारत के बहुत से शहरों और गांवों के नाम के आखिर में यह 'पुर' शब्द क्यों लगाया जाता है? अगर नहीं, तो बता दें कि भारत के कई शहरों और गांवों के नाम के आखिर में 'पुर' शब्द जुड़े होने के पीछे काफी दिलचस्प वजह है.

तो इसलिए शहरों और गांव के नाम के आखिर में लगता है "पुर"
दरअसल, भारत के बहुत से शहरों के नाम के आखिर में 'पुर' शब्द प्राचीन काल से ही जोड़ा जाता आ रहा है. प्राचीन काल के दौरान राजा-महाराजा अपने नाम के साथ 'पुर' शब्द जोड़कर शहरों के नाम रखते थे, जैसे - जयपुर शहर का निर्माण राजा जयसिंह ने करवाया था, इसलिए उन्होंने अपने नाम जय के साथ पुर जोड़कर शहर का नाम जयपुर रख दिया था. हालांकि, राजा-महाराजा अपने नाम के साथ 'पुर' शब्द ऐसे ही नहीं जोड़ते हैं. पुर शब्द का अपना ही एक मतलब है, जिस वजह से इसे शहरों व गांवों के नाम के आखिर में जोड़ा जाता है.

जानें "पुर" का क्या है मतलब?
दरअसल, 'पुर' शब्द का वास्तविक अर्थ होता है "शहर" या "किला". इस शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका प्राचीन काल में इस्तेमाल किया जाता था. राजा-महाराजा अपने नाम के बाद पुर शब्द को जोड़कर शहर का नाम रखते थे और शहर को नई पहचान देते थे. इसके पीछे एक खास वजह यह भी थी कि भविष्य में जब लोग इतिहास के पन्ने पलटें, तो वह जान पाएं कि जिस शहर में वह रहते हैं उसकी पहचान किस राजा-महाराजा के नाम से होती है.

Tags: bhart

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
लूट कांड मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार, लुटी गई मोबाइल और 2 देशी कट्टा बरामद
यूट्यूब चैनल और संपादक के खिलाफ मामला दर्ज
आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना होगा, 10 गुना अधिक तादाद में जाएंगे पहलगाम- आरके छैतरी
ट्रैक्टर के चक्के में दब जाने से चालक की मौत
स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्या के आरोपितों को हाई कोर्ट से मिली जमानत