Wather: उत्तर भारत में अगले पांच दिन तक कोहरा छाये रहने के आसार
नयी दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले पांच दिनो तक घने से बहुत घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले दो दिनों और पश्चिमोत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक जबरदस्त ठंड का प्रकोप होने की संभावना व्यक्त की है।आईएमडी ने अनुमान व्यक्त किया है कि 12-16 जनवरी के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में , 12 और 13 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी मध्य प्रदेश, 12 को जम्मू संभाग पर; 12-14 जनवरी के दौरान पश्चिम राजस्थान, बिहार और ओडिशा; 13 और 14 को पूर्वी राजस्थान; और 12-15 जनवरी के दौरान असम , मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बने रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कहा, 12 और 13 जनवरी को पंजाब, हरियाणा तथा चंडीगढ़ के कई हिस्सों में दिन में ठंड से लेकर जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है और अगले 3 दिनों तक अलग-अलग इलाकों में ठंडे दिन की स्थिति बनी रहेगी। 12 और 13 जनवरी को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में स्थिति जारी रहने की संभावना है।आगे बताया गया कि उत्तराखंड, पंजाब ,चंडीगढ़ और हरियाणा में 12 और 13 जनवरी को पाला पड़ने के भी आसार हैं।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां