शिमला में सतलुज में समाई कार, दम्पति समेत तीन मरे

   शिमला में सतलुज में समाई कार, दम्पति समेत तीन मरे

शिमला । शिमला जिला की कुमारसेन तहसील में एक कार अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी। कार में दम्पति समेत पांच लोग सवार थे। हादसे में दम्पति और कार चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए। इन्हें रामपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा गुरुवार रात लुहरी-सुन्नी मार्ग पर महोली में हुआ।

पुलिस के मुताबिक कार संख्या एचपी 25 ए-4660 में सवार सभी लोग किन्नौर के रहने वाले थे। ये सभी किसी काम के सिलसिले में किन्नौर के सेलेरियो से चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। पुलिस चौकी सैंज के तहत महोली में चालक ने नियंत्रण खोया और कार सतलुज में जा गिरी।

मृतकों की पहचान चालक अभय कुमार (25) पुत्र देव राम गांव दखो, डाकघर रिकांगपिओ, तहसील कल्पा, जितेश (29) पुत्र बलवंत गांव जानी, तह0 निचार और वंशिका (24) पत्नी जितेश गांव जानी तह0 निचार के रूप में हुई है। हादसे में राहुल कृष्ण (24) पुत्र राधा सिंह गांव तागलीन तह कल्पा और अंशुल फनियन (23) पुत्र राधे श्याम गांव रिब्बा घायल हैं।

हादसे के तुरंत बाद कुमारसेन पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। एसपी शिमला संजीव गांधी ने शुक्रवार की सुबह बताया कि शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
रायपुर। जनसम्पर्क संचालनालय में आज रव‍िवार को गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल ने राष्ट्रीय...
भाजपा ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवाराें की सूची, राजनीतिक सरगर्मी तेज
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में 76 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर दी सलामी
76 वें गणतंत्र दिवस पर महानगर अध्यक्ष एवं विधायक संजीव शर्मा ने किया ध्वजारोहण 
विधानसभा सचिवालय में गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया
रुसेन कुमार रायगढ़ महापौर के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
पद्म भूषण सम्मान मिलने पर तमिल एक्टर अजीत कुमार ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया