51 हजार मंदिरों में होगा धार्मिक अनुष्ठान : पंचम सिंह

भव्य, ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होगा पौष द्वादशी का दीपोत्सव: डॉ बिरेन्द्र

51 हजार मंदिरों में होगा धार्मिक अनुष्ठान : पंचम सिंह

रांची। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष पंचम सिंह ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन झारखंड में 51 हजार से अधिक मन्दिरों में अनुष्ठान होगा। कार्यक्रम पूर्वाह्न दस बजे से शुरु होगा। इस दौरान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, भजन, कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ, श्रीरामचरितमानस पाठ किया जाएगा। पंचम सिंह शनिवार को मोरहाबादी मैदान में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सिंह ने कहा अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का प्रांत के हजारों मंदिर परिसर में लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की जा रही है। इसकी तैयारी में समस्त हिंदू समाज के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुषांगिक संगठन, सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक संगठन, मन्दिर समिति के लोग लगे हुए हैं। उन्होंने भाव विभोर होकर कहा अयोध्या में हो रहे पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, वास्तव में हमारा जीवन धन्य हो गया।

मौके पर विहिप के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने कहा कि 16 जनवरी से ही हिंदू समाज मंदिरों की साफ- सफाई, मंदिरों की साज - सज्जा में लगे हुए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दिन कि तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। हिंदू समाज अपने-अपने निकटतम मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाकर अनुष्ठान करने के लिए आतुर है। डॉ साहु ने कहा हिंदू समाज 22 जनवरी के दिवस को विस्मरणीय बनाने के लिए दांपत्य जीवन की शुरुआत करने के लिए, तो कहीं माताएं अपने शिशु को जन्म देने के लिए तो कहीं अपने-अपने निकट भगवान के नूतन मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के अनुष्ठान प्रारंभ कर दिए हैं। रामजी के जीवन लीलाओं को दिखाने के लिए कही रामलीला, तो कहीं राम कथा कर जन-जन तक राम की जीवन के प्रेरक प्रसंग को आने वाले नई पीढ़ियां को दिखाया जा रहा है। कार्यक्रम के निमित्त कहीं कलश यात्रा, तो कहीं भजन-कीर्तन, श्रीरामचरित मानसपाठ की मधुर ध्वनियां गुंजायमान हो रही है। दूसरी ओर विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चे राम का रूप धारण कर वातावरण को राममय बना रहे हैं।

डॉ साहु ने कहा समस्त हिंदू समाज भक्तिपूर्ण भाव से प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में लगा हुआ हैं। पूरे झारखंड प्रांत का हर गांव और गली राममय और भगवामय हो गया है। डॉ साहु ने कहा समस्त हिंदु समाज 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अपने निकट के मंदिरों में परिवार के साथ एकत्र होकर धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। घर के माताएं अपने-अपने घरों से आरती के थाली सजाकर लाएंगे। अयोध्या में हो रहे प्रथम आरती के साथ महाआरती में सम्मिलित होंगे और संध्या बेला में भव्य रूप में दीपोत्सव का कार्यक्रम कर भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का आनंद लेंगे। उन्होंने कहा कि जहां मंदिर नहीं है वहां के लोगों के द्वारा अपने निकटतम किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रभु श्रीरामजी दरबार का चित्र को रखकर पूजार्चना, धार्मिक अनुष्ठान, महाआरती कर प्रसाद ग्रहण करने की तैयारी कर चुके हैं। डॉ साहु ने कहा पौष द्वादशी तदनुसार 22 जनवरी का दीपोत्सव त्रेतायुग से 500 गुना बड़ा होगा क्योंकि पूर्व का दीपोत्सव मात्र 14 वर्ष वनवास के बाद वापसी की थी, लेकिन कलयुग का दीपोत्सव 496 वर्ष वनवास के बाद का होगा। यह दीपोत्सव भव्य, ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय होगा।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 85 मौतें... भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 85 मौतें...
शिमला। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बुधवार सुबह से बादल छाए हैं। हालांकि बीती रात कुछ जगह हल्की से...
कई जिलों में कोर्ट परिसरों को उड़ाने की धमकी से हड़कंप....
पिकअप वैन पर गिरा बिजली का तार, छह से अधिक घायल
 थार ने बरपाया कहर, कई वाहनाें काे मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक की माैत, 2 घायल
धान राेपने जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 28 घायल, 10 की हालत गंभीर
‘बैटल ऑफ गलवान’ में शहीद कर्नल संतोष बाबू के रोल में नजर आएंगे सलमान खान
आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट गिरफ्तार, 77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप