सिमडेगा में जंगली सूअर का आतंक, हमले में एक की मौत, छह घायल
सिमडेगा। जिले के सदर थाना क्षेत्र के पिथरा गांव में जंगली सूअर ने मंगलवार सुबह ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। बताया गया है कि सुबह में ग्रामीण अपने कामों में व्यस्त थे। इसी बीच जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। मृतक ग्रामीण में पिथरा लेदन टोली निवासी फूलजेम्स किंडो है। घायलों में अमित किड़ो, संजय कुजूर, मनोज टोप्पो, निकोदिम टोप्पो, ललित कुजूर, माईकल डुंगडुंग हैं। घायलों में अमित किड़ो, संजय कुजूर, मनोज टोप्पो, निकोदिम टोप्पो को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है। जंगली सूअर गांव में घूम-घूम कर लोगों को निशाना बना रहा था। सूअर के हमले से गांव में अफरातफरी मच गई। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। सूअर के आतंक के कारण लोग घरों में दुबक गए। लोगों ने वन विभाग से तत्काल इस दिशा में कार्रवाई कर जंगली सूअर को पकड़ने की मांग की। वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। विधायक भूषण बाड़ा ने मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचकर जंगली सूअर के हमले में घायल ग्रामीणों का हालचाल लिया। अस्पताल में भर्ती घायलों के बेहतर इलाज का सीएस को निर्देश दिया। साथ ही घायलों के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। विधायक ने वन विभाग को मृतक एवं घायल ग्रामीणों के परिजनों को जल्द मुआवजा देने का निर्देश दिया। इसके बाद विभाग ने महज दो घंटे के अंदर मृतक एवं घायलों के परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया।
टिप्पणियां