नमो भारत ट्रेन में सफर करना हुआ सस्ता

नमो भारत ट्रेन में सफर करना हुआ सस्ता

नई दिल्ली:  नमो भारत (Namo Bharat) ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री अब एनसीएमसी कार्ड का उपयोग कर यात्रा में 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTVC) की ओर से लॉन्च किए गए लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम का विस्तार किया गया है, जिसके अंतर्गत ‘नमो भारत’ मोबाइल ऐप के जरिए खरीदे गए टिकटों पर यह छूट दी की जा रही है। इस छूट के अंतर्गत यात्री जितनी ज्यादा यात्रा करेंगे उतनी ही ज्यादा बचत कर सकेंगे।

हर रुपये पर एक प्वाइंट 
लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत नमो भारत से यात्रा करने वाले यात्री खर्च किए गए हर रुपये पर एक प्वाइंट अर्जित कर सकेंगे। हर लॉयल्टी प्वाइंट का मूल्य 10 पैसे होगा। ये सभी प्वाइंट्स यात्री के एनसीएमसी खाते में जमा किए जाएंगे। उदाहरण के तौर पर अगर कोई यात्री नमो भारत में यात्रा के लिए 100 रुपये खर्च करता है तो उसके एनसीएमसी खाते में 100 अंक (10 रुपये के बराबर) जमा किए जाएंगे। यह ऑफर किसी भी कार्ड पर उपलब्ध होगा। स्टेशन के काउंटर पर इन प्लवाइंट्स को रीडीम कराकर छूट प्राप्त की जा सकती है।

रेग्यूलर यात्रियों को लाभ पहुंचाने की कवायद
दरअसल, लॉयल्ल्टी प्रोग्राम नमो भारत के रेग्यूलर यात्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। जिससे उन्हें हर यात्रा के साथ बचत का लाभ मिल सके। इतना ही नहीं  कागज रहित टिकटिंग के माध्यम से यात्रा सरल हो जाएगी। इसमें कहा गया, ‘‘ऐप डाउनलोड करने पर हर नए उपयोगकर्ता को 50 रुपये मिलेंगे, जो 500 लॉयल्टी पॉइंट के बराबर है। यदि वे एक नए उपयोगकर्ता से ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं तो उसे अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट मिल सकते हैं।’’ बयान में कहा गया कि लॉयल्टी पॉइंट प्राप्त होने की तारीख से एक वर्ष तक वैध रहेंगे, जिससे लगातार यात्रा और निरंतर ऐप का इस्तेमाल करने को बढ़ावा मिलेगा। 

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज घोषित होगा माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित होगा माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट
कोलकाता । माध्यमिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार सुबह नौ बजे जारी किए जाएंगे। हमेशा की तरह, बोर्ड के अधिकारी प्रेस...
कोलकाता में बारिश के बीच पेड़ गिरने से दो की मौत, रेल सेवाएं भी बाधित
वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन
शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम
धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का यूपी-हरियाणा के लिए यलो अलर्ट
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर
सूर्यकुमार यादव ने हासिल की आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप