ईडी ने अवैध खनन मामले में कन्हैया खुडानिया समेत 30 लोगों को भेजा समन
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में कन्हैया खुडानिया सहित 30 लोगों को समन भेजा है। ईडी उनसे 17 जनवरी से पूछताछ करेगी। इससे पूर्व बीते तीन जनवरी को कन्हैया के घर में छापेमारी के दौरान ईडी को छह लाख नकदी के साथ 30 अलग-अलग बेनामी बैंक अकाउंट के खाते मिले थे। इन बेनामी अकाउंट खातों की जांच मामले के दौरान सामने आए नाम के लोगों को समन जारी किया गया है। ईडी के जरिये अबतक हुई जांच में किराए के बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है। इन किराए के अकाउंट से करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। अब इस मामले में इन सभी 30 खाताधारकों से ईडी की टीम पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने अवैध खनन मामले में 12 ठिकानों पर एक साथ तीन जनवरी को छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने विभिन्न आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, रिकॉर्ड और रुपये की नकदी बरामद की। साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपये सहित 36.99 लाख रुपये बरामद किये गये थे। इसके अतिरिक्त साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के आवासीय परिसर से 9 एमएम बोर के 19 कारतूस, .380 एमएम के 2 कारतूस और 45 पिस्टल के 5 खाली खोखे भी बरामद किये गये। ईडी ने यह छापेमारी झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार राज्यों में स्थित 12 परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत की थी।
टिप्पणियां