‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ मुद्दे पर दिल्ली भाजपा की बैठक
By Tarunmitra
On
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की अध्यक्षता में पार्टी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर रविवार को बैठक हुई।
इस बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, सांसद कमलजीत सहरावत, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, दिल्ली सरकार में मंत्री डॉ. पंकज सिंह तथा रविन्द्र इंद्रराज, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के दिल्ली संयोजक गजेन्द्र यादव, सह संयोजक अशोक गोयल देवराहा और श्री योगेन्द्र लाकड़ा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि श्री बंसल ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर गठित समिति के सदस्य हैं।
इस समिति यह जानने के लिए गठित की गयी है कि देशभर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना कितना व्यावहारिक है और इस पर आम जनता तथा जनप्रतिनिधियों की राय क्या है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री बंसल इससे पहले कई राज्यों में इसी तरह की बैठकें कर चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस चर्चा में जुटाई गई राय को समिति केंद्र सरकार को सौंपेगी।श्री सचदेवा ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ इस समय देश की आवश्यकता है और इसी को लेकर आज एक वर्कशॉप आयोजित की थी। उन्होंने कहा कि बार बार देश में चुनाव होने से विकास में बाधा आती है।
साल भर देश में विधानसभा चुनाव होते रहते हैं, जिससे धन- बल की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि बार बार आचार संहिता लगने से काम बाधित होता है। इसलिए लोगों में जागरूकता होनी चाहिए और इसे राष्ट्रीय अभियान बनाना चाहिए, ताकि सबका भला हो सके। उन्होंने कहा कि 1968 से पहले चुनाव एक साथ होते थे।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जनता से सुझाव लिया जाएगा, उनका मत जाना जाएगा और रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा, लेकिन राष्ट्र निर्माण के लिए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ बहुत जरूरी है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 May 2025 18:37:01
काेटा । यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में...
टिप्पणियां