अनुशासनात्मक आधार पर यादवपुर विवि के कार्यवाहक कुलपति को हटाया

   अनुशासनात्मक आधार पर यादवपुर विवि के कार्यवाहक कुलपति को हटाया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार शाम को अनुशासनात्मक आधार पर यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव को पद से हटा दिया। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्यपाल बोस राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं। यह निर्णय विश्वविद्यालय के रविवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर लिया गया। उन्होंने बताया कि बोस ने कार्यवाहक कुलपति के खिलाफ मिली कई शिकायतों की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित की है। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कुलाधिपति ने उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने पर यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव को हटाया है।

कुलाधिपति ने कहा कि किसी भी कुलपति को आदेशों की अवहेलना करने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि उच्चतम न्यायालय ही हमारी अंतिम उम्मीद है। साव के खिलाफ उनके कार्यालय को मिली कई शिकायतों की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित की गई है।’’ गणित के प्रोफेसर साव को इस साल अगस्त में यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के रूप में नामित किया गया था। अधिकारी ने कहा कि रविवार को होने वाले दीक्षांत समारोह को ‘‘अनधिकृत’’ बताते हुए बोस ने समारोह के लिए खर्च की गयी धनराशि को साव तथा अन्य आयोजकों के वेतन से वसूलने का निर्णय लिया है। राज भवन के अधिकारी के अनुसार, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के आरोपों पर यादवपुर विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रमुख ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, राज्य के मंत्री ब्रत्य बासु ने शनिवार को राज भवन पर राज्य में उच्च शिक्षा का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री बासु ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे मीडिया में आयी खबरों से पता चला है कि राज्यपाल ने यादवपुर विश्वविद्यालय केकुलपति की शक्तियों का इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत प्रोफेसर को हटा दिया है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

संवाद की भाषा में न हार, न जीत केवल समझदारी जन्मती है : ओम बिरला संवाद की भाषा में न हार, न जीत केवल समझदारी जन्मती है : ओम बिरला
मुम्बई, 24 जून 2025। देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई की पुण्यभूमि पर तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतों- अहिंसा, समता, सत्य...
'सितारे जमीन पर' की कमाई में चौथे दिन आई गिरावट, 8.50 करोड़ रुपये कमाए
बॉक्स ऑफिस पर 'कुबेर' की रफ्तार धीमी, कारोबार में गिरावट दर्ज
'सरदार जी-3' पर उठे सवालों का दिलजीत ने दिया जवाब
नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग को लेकर सनी देओल ने खुद को बताया नर्वस
 मंडला कलेक्टर और एसपी ऑफिस के निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत