देवघर में महाशिवरात्रि पर उमड़ेगी एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़

 देवघर में महाशिवरात्रि पर उमड़ेगी एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़

देवघर । झारखंड की विश्व प्रसिद्ध देवभूमि देवघर के बाबा वैद्यनाथ और उप राजधानी दुमका के बासुकीनाथ धाम में शिव-पार्वती शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अनुमान है कि इस वर्ष देवघर में एक लाख से अधिक जबकि दुमका के बासुकीनाथ धाम में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे।

बिहार, बंगाल सहित देश के अन्य प्रदेशों से शिवभक्त पहुंचेंगे। शिवरात्रि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर तैयारी की जा रही है। शिवरात्रि को लेकर 2535 अतिरिक्त जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। बाबा मंदिर सहित रूट लाइन व शिव बारात रूट में चप्पे-चप्पे पर पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराया जा सके। इसके लिए मुख्यालय से अतिरिक्त पदाधिकारी सहित पुलिस फोर्स की मांग की गयी थी।

इस संबंध में डीजीपी के आदेश पर आईजी अभियान ने आदेश जारी कर दिया है। 2535 प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और जवान मंगलवार से शनिवार तक के लिए तैनात रहेंगे। संथाल परगना के डीआईजी के अनुरोध पर यह तैनाती की गई है। इनमें जमशेदपुर, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, पाकुड़, साहेबगंज, जामताड़ा, बोकारो, धनबाद, जेएपीटीसी, जैप-2,3,5, आईआरबी-9, झारखंड जगुआर, एटीएस, बीडीडीएस, डॉग स्क्वायड, हिट टीम तैनात रहेगी।

जिला प्रशासन अपने स्तर पर इस बार की महाशिवरात्रि को खास बनाने में जुटी हुई है। भरपूर रोशनी हो इसके लिए भी चाक-चौंद व्यवस्था की गई है। बाबा के बारात के लिए आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। देवघर के स्टेडियम से बारात निकाली जाएगी। देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी 22 मंदिरों में पंचशूल स्थापित कर दिया गया है। शिव बारात में 20 झांकी की झलक मिलेगी। 13 फीट और आठ फीट चौड़ाई का दैत्य-दानव, जिसके हाथों में हथियार और गले में बम की माला आकर्षक का केंद्र होगा।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री