सपनावत में लगा नमो ऐप का कैम्प

केंद्र में फिर आएगी मोदी सरकार:अभिषेक तोमर एडवोकेट

सपनावत में लगा नमो ऐप का कैम्प

हापुड़ - जनपद हापुड़ के धौलाना में बुधवार को भाजपाईयों ने क्षेत्र के गांव सपनावत में नमो ऐप को डाउनलोड कराने के लिए कैम्प लगाया। कैम्प में भाजपा के मंडल महामंत्री व नमो ऐप के मंडल संयोजक अभिषेक तोमर एडवोकेट ने बताया कि तीसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता जनता के सिर चढ़कर बोल रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं का गरीबों तक लाभ पहुंच रहा है। श्री तोमर ने बताया कि किसान सम्मान निधि,जन-धन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला योजना, गरीबों को मुफ्त राशन देना सहित हजारों लाभकारी योजनाओं से जनता लाभान्वित हुई है। जिसके चलते भाजपा तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है। मंडल अध्यक्ष योगेश शिशौदिया ने नमो ऐप डाउनलोड कराये और लोगों को मोदीजी से जुड़ने का आवाहन किया।इस दौरान उपेंद्र राणा, राहुल नम्बरदार, प्रदीप चैयरमैन, कौशलाधीश राणा,सौरभ राणा,शिवम् राणा आदि मौजूद रहे।
 
 
 
Tags: Hapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां