हत्यारोपी बेटा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 

उघैती। जमीन के लिए पिता की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से दो नाजायज तमंचे एवं कारतूस भी बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दविश दे रही हैं।

रविवार की सुबह 9 बजे गांव शरह बरौलिया में फसलों की रखवाली करने गए 50 वर्षीय सुभाष की इकलौते बेटे सचिन ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में मृतक के चचेरे भाई मुनेश ने सचिन के अलावा गांव के ही रामबाबू अनुज विपिन एवं रामाशंकर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार की रात थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दी, घटना का मुख्य आरोपी बेटा सचिन शरह बरौलिया के समीप एक पुलिया के पास मौजूद है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने के बाद उसके पास से दो नाजायज तमंचे एवं कारतूस भी बरामद किए गए। गुरुवार की सुबह पुलिस ने उसको जेल भेज दिया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां