सर्व ब्राह्मण विकास परिषद की मासिक बैठक संपन्न
On
ललितपुर। सर्व ब्राह्मण विकास परिषद की मासिक बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष रमाकांत तिवारी एवं महिला जिला अध्यक्ष रितु समाधिया के नेतृत्व में तुवम मन्दिर में संपन्न हुई। बैठक में ब्राह्मण समाज के कल्याण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। पंडित राममनोहर पस्तोर की धर्मपत्नी रामदेवी पस्तोर एवं डॉक्टर दीपक पस्तोर व राहुल पस्तोर की माँ एवं शिक्षक ललित रावत के पिता एवं भारत रावत के चाचा पंडित लखन लाल रावत के निधन पर 2 मिनट का मौन रख शोक संवेदन व्यक्त की गई।इस मौके पर अशोक रावत, रमाकांत तिवारी रितु समाधिया, नेहा तिवारी, कविता पस्तोर वंदना तिवारी, आशीष तिवारी ,नीरज तिवारी,शिवनारायण नायक, तिलकराम कौशिक, भगवत प्रसाद नायक, मीना गोस्वामी, आशा कौशिक, प्रतिभा कौशिक, सत्यवती चौबे, आशीष कौशिक, सुबोध गोस्वामी, रमाकांत गोस्वामी, पवन कौशिक, प्रशांत चतुर्वेदी, अंशुल तिवारी, रामचरण तिवारी, रोहित चौबे, प्रशांत चतुर्वेदी, आदि उपस्थित रहे।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 13:41:45
पूर्णिया। पूर्णिया सदर से भाजपा विधायक विजय खेमका ने मंगलवार को कहा कि राजीगंग पंचायत अंतर्गत टेटगामा टोला (पूर्णिया ईस्ट...
टिप्पणियां