मतगणना हॉल में मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित, बिना आई कार्ड किसी को नहीं मिल सकेगा प्रवेश

मतगणना की तैयारियों को ले समस्त एआरओ एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक 

मतगणना हॉल में मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित, बिना आई कार्ड किसी को नहीं मिल सकेगा प्रवेश

बरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के समस्त एआरओ/अतिरिक्त एआरओ एवं मतगणना हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त नियुक्त किये गये अधिकारियों को उनके कार्य व दायित्वों के बारे में जानकारी दी गयी तथा मतगणना से संबंधित निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही किए जाने आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि मतगणना स्थल पर पार्किंग की वही व्यवस्था लागू की जा रही है जो पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय की गयी थी। समस्त अधिकारी अपनी गाड़ियां निर्धारित पार्किंग में ही खड़ी करें, अन्यत्र कहीं पार्किंग ना की जाये तथा जिसकी ड्यूटी जिस स्थान पर लगायी गयी है वहां उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी को असुविधा ना हो इस दृष्टि से मतगणना परिसर का लेआउट व ट्रैफिक मैप व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध करा दिया गया है अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी समय-समय पर उपलब्ध कराये जाते रहेगें। बैठक में जानकारी दी गयी कि गेट नबंर एक से लोकसभा क्षेत्र आंवला के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा फरीदपुर, आंवला, बिथरीचैनपुर के कार्मिकों व एजेण्ट का प्रवेश होगा। गेट नंबर दो से लोकसभा क्षेत्र बरेली के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा बरेली शहर, बरेली कैन्ट, भोजीपुरा, नवाबगंज, मीरगंज के कार्मिकों व एजेण्ट का प्रवेश होगा तथा गेट नंबर तीन से लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा बहेड़ी के कार्मिकों व एजेण्ट का प्रवेश होगा।मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों व मतगणना एजेण्टों के प्रवेश हेतु अलग-अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गयी है। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन सहित समस्त इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित हैं। कोई भी मतगणना कार्मिक या मतगणना एजेण्ट अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा और सभी का आईडी कार्ड बनाया जायेगा, जिसके बिना प्रवेश नहीं मिल सकेगा। मतगणना परिसर में सिंगल पीए सिस्टम रहेगा, जिसके माध्यम से आवश्यक सूचनाएं दी जायेगी। बैठक में अवगत कराया गया कि मीडिया प्रतिनिधि अपना मोबाइल फोन व कैमरा मीडिया रुम तक ही ले जा सकते हैं। मतगणना हॉल के अंदर मीडिया प्रतिनिधि भी अपना मोबाइल फोन या कैमरा नहीं ले जायेगें।मतगणना की प्रत्येक राउण्ड की सूचना पीए सिस्टम पर एनाउंसमेंट के माध्यम से व मीडिया ग्रुप पर दी जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, वीसी बीडीए मनिकनंदन ए, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, समस्त एआरओ/ अतिरिक्त एआरओ एवं मतगणना हेतु नियुक्त नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन
धर्मशाला । उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में...
सरायकेला शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपित गिरफ्तार
रांची में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दाे की माैत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीचारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को परखने पहुंचे ऋषिकेश 
राष्ट्रीय मंच पर पलवल के दो छात्रों को खेलने मौका
कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा के लिए देश भर में मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को किया तैनात
बीएचयू डेरी के दैनिक वेतन भोगी कर्मी ने फांसी लगाई