संकल्प यात्रा में प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

-परसेंडी ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री

संकल्प यात्रा में प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

लहरपुर,सीतापुर। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के ग्राम पंचायत अमौरा बेनीराम में प्रस्तावित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के ग्राम मेहंदीपुरवा में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रहे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक तरफ केंद्र में मोदी की सरकार संपूर्ण राष्ट्र को वैभव के शिखर तक पहुंचाना चाहती है वहीं प्रदेश में योगी सरकार सुशासन का एक बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत कर आम जनमानस में एक बेहतर संदेश देना चाहती है इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में यह यात्रा जाती है यह यात्रा मोदी की गारंटी की गाड़ी है, इस यात्रा के माध्यम से एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड मिल गया है यह गर्व की बात है। 

वहीं सांसद राजेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष वर्मा के द्वारा किया गया। संकल्प यात्रा कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री ने तालगांव में बने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदयाल सिंह, डीडीओ हरिशचंद प्रजापति, डीपीआरओ मनोज कुमार, डीएसओ, उप जिलाधिकारी राखी वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, रामनरेश त्रिवेदी, भगवान दीन त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, सहित अधिकारी व विकासखंड परसेंडी के भारी संख्या में जनप्रतिनिधि भाजपा के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags: sitapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नूर अफशा ने कार्यकर्ताओं संग मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन  नूर अफशा ने कार्यकर्ताओं संग मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
    बदायूं। मंगलवार को समाजवादी पार्टी बदायूं की विधानसभा अध्यक्षा नूर अफशा नूरी ने महिला कार्यकर्ताओं संग समाजवादी पार्टी के
भीम आर्मी से जुड़े युवक की हुई रहस्यमय मौत
हाथरस: सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में सर्पदंश से महिला की मौत...
पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों संग की आत्महत्या, पानी के टैंक में मिले चारों के शव
स्टॉक मार्केट में प्रीमियम लिस्टिंग के बाद सनटेक इंफ्रा को लगा झटका
स्टॉक मार्केट में सुपरटेक ईवी की फीकी एंट्री
मजबूत लिस्टिंग के बाद रामा टेलीकॉम के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट